आर के पब्लिकेशन, मुंबई तथा महाराष्ट्र में वर्ष 2005 से प्रकाशन एवं वितरण के क्षेत्र में एक सक्रिय नाम है.यह प्रकाशन समकालीन बौद्धिक प्रतिभाओं को साहित्य जगत से जोड़ने का एक माध्यम है.अपने अग्रज साहित्यकारों की उर्वरा लेखनी से प्रेरणा लेकर समाज को दिशा देनेवाले तथा क्षीण होते नैतिक मूल्यों को संजोनेवाले सभी कलमकारों का इस प्रकाशन में स्वागत है.धर्म,जाति,सम्प्रदाय तथा अन्य संकीर्ण मानसिकता से मुक्त होकर,समाज एवं राष्ट्र हित में लिखने वाले सभी रचनाकारों के साथ काम करने के लिए यह प्रकाशन सदैव तत्पर है.इस श्रृंखला में हम लगभग पाँच से ज्यादा पुस्तकें प्रति माह प्रकाशित कर रहे हैं!
वर्ष 2005 से हम प्रकाशन के साथ-साथ विद्वान् साहित्यकारों के साहित्य तथा विश्वविद्यालयीन साहित्य के विपणन का भी कार्य कर रहे हैं.हिन्दी साहित्य से जुड़ी अधिकतम पुस्तकें हमारे पास उपलब्ध हैं .विभिन्न सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी उपक्रमों में हिन्दी पुस्तकों की आपूर्ति नियमित की जाती है.विगत वर्षों में हमने मुम्बई,महाराष्ट्र,गोवा,गुजरात,कर्नाटक,केरल,हैदराबाद आदि सुदूर दक्षिण के विभिन्न स्थानों के साहित्य प्रेमियों को उनकी रूचिपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध करवायी है.पाठकों के लिए सुरुचिपूर्ण एवं उपयोगी साहित्य को सम्पूर्ण देश में पहुँचाने के लिए हम कटिबद्ध हैं .हमारी टीम सभी पुस्तक प्रेमियों के साथ एक ग्राहक की तरह नहीं बल्कि एक मित्र की तरह व्यवहार करती है.जो उनकी सभी पठनीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करती है|
हम एक पुस्तक से लेकर बल्क पुस्तक खरीद की आपूर्ति के लिए सेवारत हैं .सभी विश्वविद्यालयों की पाठ्यपुस्तकें तथा संदर्भ पुस्तकें हमारे पास उपलब्ध रहती हैं .लगभग सभी महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाएं हमारे पास उपलब्ध रहती हैं .हिन्दी के अतिरिक्त मराठी,गुजराती एवं अंग्रेजी पुस्तकों का प्रकाशन एवं विपणन कार्य हम कर रहे हैं.